पीलिया होने पर कभी झाड़ने के चक्कर में न पड़ें, न ही कोई देशी दवा खाएं. झाड़ने वाले केवल हाथ की सफाई दिखाकर अंधविश्वासी जनता को बेवकूफ बनाते हैं. अधिकांश मरीजों में पीलिया अपने आप ठीक होता है जिसका क्रेडिट यह ठग लोग ले लेते हैं. देसी दवाओं में कुछ दवाएँ लिवर और गुर्दों को हानि पहुँचा सकती हैं.