आज की हेल्थ टिप

मोतीझला के विषय में लोगों में बहुत से अंधविश्वास पाए जाते हैं.  लोग इसे टाइफाइड का विशेष लक्षण समझते हैं. सच यह है कि किसी भी बुखार में लंबे समय तक न नहाने के कारण खाल के ऊपर  किरेटिन की  बारीक सी परत जम जाती है.  उसके नीचे पसीने की  बारीक बूंदें मोती के समान दिखाई देती हैं. इसे ही मोतीझला कहते हैं

Categories