
हर बीमार व्यक्ति यह जानना चाहता है कि उसे क्या बीमारी है, यह क्यों होती है, इससे क्या खतरे हैं एवं इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए इत्यादि. जिन्हें कोई बीमारी नहीं है वे भी जानना चाहते हैं कि बीमारियां क्यों होती हैं एवं बीमारियों से बचने व स्वस्थ रहने के लिए क्या करना चाहिए. इंग्लिश में ऐसी बहुत सी पुस्तकें व वेबसाइट उपलब्ध हैं जो बीमारियों के विषय में विस्तृत जानकारी देती हैं. हिंदी में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने वाली पुस्तकें व वेबसाइट बहुत कम हैं. आजकल समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में भी स्वास्थ्य संबंधी लेख छपने लगे हैं. मैंने भी इस प्रकार के बहुत से लेख लिखे हैं और आकाशवाणी, एफ़. एम. एवं दूरदर्शन पर अनेक बार वार्ताएं दी हैं. पर इस कार्य को बहुत बृहत रूप में और बार-बार किए जाने की आवश्यकता है जिससे कि ये जानकारी जन-जन तक पहुंच सके.
जहां तक बीमारी के इलाज का प्रश्न है, वह तो अपने फैमिली डॉक्टर या विशेषज्ञ से ही कराना चाहिए. पर यदि आम लोगों को सामान्य बीमारियों के कारणों, लक्षणों व इलाज के तरीकों के विषय में आधारभूत (basic) जानकारी हो तो उन्हें सही डॉक्टर का चुनाव करने एवं रोग का समुचित इलाज कराने में आसानी होती है. इस के अतिरिक्त अधिकतर योग्य चिकित्सकों के पास समय का अभाव होता है इसलिए वे मरीज की सभी जिज्ञासाएं शांत नहीं कर पाते. इस वेबसाइट पर आप सामान्य बीमारियों के विषय में इस प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
बीमारियों के विषय में बहुत से अंधविश्वास, भय एवं ग़लतफ़हमियां भी समाज में व्याप्त होती हैं. बहुत से नीम हकीम व ठग टाइप के लोग टीवी व अख़बारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर या सड़कों पर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर लोगों को गुमराह करने व ठगने में लगे हुए हैं. समाज के मार्ग दर्शक होने के नाते डॉक्टर्स का यह कर्तव्य है कि वे लोगों को इस विषय में जागरूक करें. इस प्रकार की जानकारियों का भी इस वेबसाइट पर अच्छी मात्रा में समावेश किया गया है.
यह वेबसाइट किसी आर्थिक लाभ या व्यक्तिगत विज्ञापन के लिए नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है. यदि कोई दर्शक स्वास्थ्य संबंधी कोई ऐसी जानकारी चाहता है जिससे अन्य लोग भी लाभान्वित हो सकें तो वह अपनी जिज्ञासा हमें लिखकर भेज सकता है. अन्य कोई चिकित्सक यदि समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देना चाहते हैं तो स्वास्थ्य संबंधी प्रामाणिक एवं स्तरीय लेख लिख कर भेज सकते हैं, उन्हें हम लेखक के परिचय सहित इस वेबसाइट पर स्थान देंगे.
इस वेबसाइट में लेखन का कार्य अवश्य ही मैंने किया है लेकिन इसको बनाने का कार्य आरम्भ में मेरे मित्र श्री समनदीप सिंह ने किया था. इस पुनीत कार्य में उनके निस्वार्थ योगदान के लिए मैं उन का आभारी हूँ. अब श्री दीपक सिंह द्वारा इसे नए कलेवर में प्रस्तुत किया गया है.
हिंदी में स्वास्थ्य संबंधी लेखन का कार्य कुछ अन्य व्यक्तियों व संस्थाओं द्वारा भी किया गया है. जिन पाठकों को इन विषयों में कुछ अधिक जानने की जिज्ञासा हो वे निम्न वेबसाइटों को भी देख सकते हैं –
https://medlineplus.gov/languages/hindi.html
https://www.onlymyhealth.com/hindi.html
डॉ० शरद अग्रवाल
एम. डी. मेडिसिन
About The Author (लेखक परिचय)
डॉ. शरद अग्रवाल
Dr. Sharad Agrawal M.D. (medicine)
Consultant Physician
1044, Janakpuri, Bareilly, UP, 243122
Phone: 0581- 2545352,
mob: 9719872177, 9719054529
E-mail: sharad.dr@gmail.com
Life Member:
- Association Physicians of India
- Indian Rheumatology Association
- Indian Society of Hematology & Transfusion Medicine
- Indian Society of Critical Care Medicine
- Research Society for Study of Diabetes in India
- Endocrine Society of India
- Indian Thyroid Society
- lndian Nephrology Society
- National College of Chest Physicians
Member:
- International Society for Infectious Diseases
Ex Member :
- American Diabetes Association
Past President
- Association Physicians of Bareilly
डॉक्टर शरद अग्रवाल 35 वर्षों से भी अधिक समय से बरेली में कंसलटेंट फिजिशियन के रूप में कार्यरत हैं. भारत की प्रमुख मेडिकल एसोसिएशंस के आजीवन सदस्य हैं तथा कुछ इंटरनेशनल सोसाइटीज के भी सदस्य हैं.
मेडिसिन की मुख्य ब्रांचेज़ जैसे इंटरनल मेडिसिन, एंडोक्राइनोलॉजी, डायबिटीज, क्रिटिकल केयर, रियुमैटोलोजी, थायराइड, सांस व फेफड़ों की बीमारियां, हृदय एवं गुर्दा रोग, इंफेक्शन से होने वाली बीमारियां, रक्त रोग आदि के विशेषज्ञ होने के साथ चिकित्सा संबंधी लेखन में विशेष रुचि रखते हैं.
समाचार पत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी बहुत से लेख लिख चुके हैं तथा आकाशवाणी, एफ एम एवं दूरदर्शन पर अनेक बार वार्ता दे चुके हैं. रोगों की चिकित्सा के साथ बीमारियों से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने एवं समाज में फैले चिकित्सा संबंधी अंधविश्वासों को दूर करने के लिए विशेष रुप से प्रयासरत हैं. यह वेबसाइट भी इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है.
This Blog Is really informative for us. Thanks For sharing this blog. This is my first time visiting this web page. This blog is really informative for me. Thanks for sharing. keep posting
Thanks