किसी व्यक्ति को सीने में दर्द हो व हार्टअटैक का संदेह हो तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए. डॉक्टर को घर बुलाने में समय नष्ट नहीं करना चाहिए. हार्ट अटैक के मरीज को जितनी जल्दी ICU मैं भर्ती होकर इलाज मिल सके उतना ही अच्छा रहता है.

Continue reading

बुखार होने पर पेरासिटामोल (क्रोसिन, डोलो, कैल्पोल आदि) की 500 mg की गोली हर 4 घंटे बाद ले सकते हैं. हल्के-फुल्के सीजनल बुखार एक आध दिन में उतर जाते हैं. तेज दर्द निवारक दवाएं जैसे डिस्प्रिन, कॉन्बिफ्लेम आदि न लें.  बहुत तेज बुखार होने पर निमेसुलाइड, आइबुप्रोफेन या मेफेनैमिक एसिड की आधी गोली ले सकते हैं. अपने आप से एंटीबायोटिक्स न लें क्योंकि हर इंफेक्शन में अलग-अलग एंटीबायोटिक काम करती हैं.  ठंड लगकर बुखार आने पर अपने आप से मलेरिया की दवा न खाएं क्योंकि ठंड लगकर बुखार बहुत से कारणों से आ सकता है.

Continue reading

कुत्ते काटे के घाव को तुरंत बहते पानी व डिटर्जेंट सोप से भली प्रकार धोना चाहिए एवं उसके बाद डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. घाव में मिर्च इत्यादि कभी ना लगाएं व झाड़ फूंक एवं देसी दवाओं के चक्कर में हरगिज न पड़ें.

रेबीज (हाइड्रोफ़ोबिया, Rabies )

Continue reading

गुम चोट लगने पर उसे कुछ देर तक बर्फ से सेकें. इससे अंदर ही अंदर होने वाला खून का रिसाव व सूजन कम हो जाएगी. आयोडेक्स इत्यादि से कोई लाभ नहीं होता. लगाने वाली कुछ दवाएं इतनी तेज होती हैं कि उनसे खाल जल जाती है.

हैल्थ टिप्स ( Health tips )हैल्थ टिप्स ( Health tips )

Continue reading

शरीर का कोई अंग जल जाए तो उस पर तुरंत बहता हुआ पानी डालें. यदि खाल में छाला बन जाए तो उस हिस्से की खाल को हटाए नहीं व उस पर कोई भी चीज न लगाएं. शीघ्र ही डॉक्टर को दिखाएं. बरनोल कभी न लगाएं.

Continue reading